• Sat. Nov 1st, 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की जनसुनवाई 50 शिकायतें हुई दर्ज

ByKOMAL.PUNDIR

Oct 27, 2025
Picsart 25 10 27 15 40 33 324 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की जनसुनवाई 50 शिकायतें हुई दर्ज

हरिद्वार मे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार की तरह आज भी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अब तक लगभग 50 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। अधिकतर शिकायतें पैमाइश, राशन की दुकानों, स्कूलों और आंगनबाड़ियों से संबंधित रही। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की जनसुनवाई 50 शिकायतें हुई दर्ज

डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि 15 अक्टूबर को विभिन्न अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के लिए भेजा गया था, जिसमें लगभग 100 अधिकारी गांवों का दौरा कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों और राशन दुकानों में कमियां पाई गईं। आज की बैठक में इन सभी रिपोर्टों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर लापरवाही या अनियमितताएं मिली हैं, वहां संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *