हाईकमान के साथ 2027 के विस चुनाव की रणनीति पर किया गया मंथन
हाईकमान की बैठक में प्रदेश नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर काम करने को कहा। जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच पहुंच बनाने के लिए कहा गया। उत्तराखंड में 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर कांग्रेस हाईकमान ने मंथन शुरू कर दिया है। सोमवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं के साथ बैठक कर तैयारियों पर फीडबैक लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे व राहुल गांधी ने राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की
पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से राज्य में पार्टी की गतिविधियों व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। खरगे व राहुल गांधी ने प्रदेश नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार कर काम करने को कहा। जनहित के मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को आम लोगों के बीच जाना होगा।
