• Fri. Dec 5th, 2025

चैंपियन के बेटे ने कहा चालक को पीटा था, मालिक को हाथ भी नहीं लगाया

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 2, 2025
Screenshot 20251202 152335 Picsart

चैंपियन के बेटे ने कहा चालक को पीटा था, मालिक को हाथ भी नहीं लगाया

 

 

देहरादून राजपुर थाना क्षेत्र में पिस्तौल लेकर कार सवार की पिटाई करते नजर आ रहे पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दिव्य को पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया।

पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन का बेटा दिव्य प्रताप रविवार शाम राजपुर थाने में हाजिर हुआ और पुलिस के समक्ष बयान दर्ज करवाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे आर. यशोवर्धन की गाड़ी के चालक की पिटाई करना स्वीकारा और उसकी वजह बताई लेकिन यशोवर्धन को घटना में हाथ नहीं लगाने की बात कही।

पिस्टल अपनी सुरक्षा के लिए साथ रखने की बात कही। दिव्य पर 14 नवंबर की रात राजपुर रोड इलाके में हाथ में पिस्टल लिए एक कार सवार की पिटाई करने का आरोप है। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वह एक कमजोर से शख्स को धमकाता और पीटता नजर आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *