• Fri. Dec 5th, 2025

करोड़ों की संपत्ति का वारिस बनने की खौफनाक साजिश बेटे ने ही करवाई पिता की हत्या तीन को किया गया गिरफ्तार

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 2, 2025
Picsart 25 12 02 16 31 50 496

करोड़ों की संपत्ति का वारिस बनने की खौफनाक साजिश बेटे ने ही करवाई पिता की हत्या तीन को किया गया गिरफ्तार

हरिद्वार के बहादराबाद नहर पटरी पर वायुसेना के पूर्व कर्मचारी भगवान सिंह की गोली मारकर हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस और सीआईयू टीमों ने खुलासा कर दिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस हत्या की साजिश भगवान सिंह के इकलौते बेटे यशपाल ने ही रची थी।

करोड़ों रुपये की संपत्ति का वारिस बनने के लिए यशपाल ने अपने दो दोस्तो राजन उर्फ ललित मोहन और शेखर, दोनों निवासी सीतापुर ज्वालापुर के साथ मिलकर पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पिता की जान के बदले दोस्तों को एसयूवी कार और 30 लाख रुपये की सुपारी देने का लालच दिया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के अनुसार, 29 नवंबर की रात यशपाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में झूठी कहानी बताई कि शादी में जाते समय जटवाड़ा पुल के पास एक अज्ञात युवक ने लिफ्ट मांगी और रास्ते में पिता को गोली मार दी। लेकिन जांच के दौरान जब उससे उसके “दोस्त” की शादी के बारे में पूछताछ की गई तो यशपाल गोलमोल जवाब देने लगा, जिससे पुलिस को उस पर गहरा शक हुआ। इसके बाद की जांच में पूरा षड्यंत्र सामने आ गया और बेटे की वह घिनौनी हकीकत बेनकाब हो गई जिसमें उसने अपनी ही पिता की हत्या करवाकर संपत्ति हड़पने की साजिश रची थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *