• Mon. Jan 26th, 2026

अवैध मजार पर प्रशासन का एक्शन कब्जाधारक ने खुद हटाया निर्माण, सरकारी जमीन हुई मुक्त!

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 4, 2025
Picsart 25 12 04 21 10 38 713 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

अवैध मजार पर प्रशासन का एक्शन: कब्जाधारक ने खुद हटाया निर्माण, सरकारी जमीन हुई मुक्त!

हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम शहीदवाला ग्रांट में चल रहे अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्यमंत्री के निर्देशों और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के नेतृत्व में 0.0120 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर बनी अवैध मजार हटवाई गई। उप जिलाधिकारी भगवानपुर देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कब्जाधारक श्रीमती नसीम बानो को पहले ही नोटिस जारी किया गया था। सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि नोटिस के पश्चात कब्जाधारक ने खुद ही निर्माण हटाकर भूमि प्रशासन को सौंप दी, जिससे कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का तनाव या विरोध की स्थिति नहीं बनी।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है, इसलिए इस अभियान को और सख़्ती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। राजस्व टीम की मौजूदगी में आज भूमि को पूर्णतः मुक्त कराते हुए इसे सरकारी रिकॉर्ड में पुनः दर्ज कर लिया गया। प्रशासन ने दोहराया कि अवैध कब्जों और धार्मिक संरचनाओं के नाम पर हो रहे की के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसे मामलों में ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *