रुद्रपुर ( उत्तराखंड)८
धामी सरकार की सख्ती रंग लाई: खेड़ा ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि पर हुआ अवैध कब्जा ध्वस्त, प्रशासन ने चारदीवारी गिराकर जमीन अपने कब्जे में ली

अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोज़र एक बार फिर गरजा है। रुद्रपुर के खेड़ा स्थित ईदगाह की आड़ में नजूल भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच हटाया। अतिक्रमणकारियों द्वारा 8 एकड़ सरकारी भूमि पर चारदीवारी खड़ी कर कब्जा किया गया था, जिसके बाद प्रशासन व नगर निगम की टीम ने ड्रोन सर्वे और नापजोख कर भूमि को चिह्नित किया। आज सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए जमीन को कब्जे में लिया गया और मौके पर बोर्ड भी लगाया गया। साथ ही खेड़ा को जाने वाली सड़क पर यातायात पूर्ण रूप से रोककर केवल स्थानीय निवासियों को प्रवेश की अनुमति दी गई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को लगातार कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने स्पष्ट कहा था कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत 8 एकड़ नजूल भूमि को आज प्रशासन ने अपने अधिकार में ले लिया है। जिला प्रशासन का यह कदम सरकारी संपत्ति की सुरक्षा और अतिक्रमणकारियों पर नकेल कसने की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

