• Wed. Dec 17th, 2025

महिला होमगार्ड को मिला मातृत्व अवकाश होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाएं

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 8, 2025
Picsart 25 12 08 15 05 09 610

महिला होमगार्ड को मिला मातृत्व अवकाश होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाएं

 

होमगार्ड स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने कई अहम घोषणाएं की। इसमें महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश दिए जाने सहित कई घोषणाएं शामिल हैं।होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने अहम घोषणाएं भी की। होमगार्ड जवानों को साल में 12 आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश मिलेगा।

सीएम धामी ने घोषणा की कि 9000 फीट से ऊपर तैनाती पर 200 प्रोत्साहन राशि पुलिस-एसडीआरएफ की तर्ज पर दिया जाएगा। एसडीआरएफ ट्रेनिंग प्राप्त होमगार्ड को 100 रुपये अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा वर्दी भत्ता भी दोबारा शुरू, किया गया है। भोजन भत्ते में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। ट्रेनिंग भत्ता 50 रुपये से बढ़ाकर 140 रुपये किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *