हरिद्वार के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जंगल में आज एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पाया गया।
हरिद्वार के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जंगल में आज एक अज्ञात युवक मृत अवस्था में पाया गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र को सुरक्षित कर जांच शुरू की।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। मामले की जांच जारी है।

