नैनीताल में जाने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर होटलों में अब बिल्कुल नहीं चलेगी दरों की मनमानी ।
नैनीताल जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नया निर्देश जारी किया है। अब जिले के सभी होटलों को अपने होटल परिसर और वेबसाइट पर कमरों की रेट लिस्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। पारदर्शिता व पर्यटकों की सुविधा के लिए जिले के सभी होटलों और उनकी वेबसाइटों पर रेट लिस्ट जारी करना अनिवार्य होगा।
पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से यह फैसला किया है। नैनीताल जिले के 50 फीसदी से अधिक होटलों और उनकी वेबसाइटों पर उनके टैरिफ पूरी जानकारी के साथ मौजूद नहीं हैं। ऐसे में होटल या गेस्ट हाउसों में संचालक सुबह व शाम अपने होटल के कमरों की दर बदल देते हैं। सुबह से शाम तक होटलों के कमरों के रेट बदलने की शिकायतें मिलते रहती हैं।
इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की ओर से होटलों प्रबंधन की मनमानी पर लगाम कसने की कार्रवाई की जा रही है। एडीएम विवेक राय और जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि जिले के सभी होटलों में व उनकी वेबसाइट पर कमरों की दरों को अंकित किया जाएगा। ऐसा नहीं करने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
