घने कोहरे की चादर में लिपटी धर्मनगरी हरिद्वार, हाईवे पर थमी रफ्तार
धर्म नगरी हरिद्वार में सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया। दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है, सुबह-सुबह निकलने वाले लोगों को कंपकंपाती ठंड झेलनी पड़ी।
घने कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थमी नजर आई। चालक हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर बेहद सावधानी से सफर करते दिखे।प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सावधानी बरतने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।

