धर्मनगरी हरिद्वार में कोहरे की चादर, ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा
धर्मनगरी हरिद्वार में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है।सुबह से ही शहर पर कोहरे की मोटी परत छाई रही, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई। ठंड से बचने के लिए लोग चौक-चौराहों, बाजारों और गलियों में अलाव तापते नजर आए।खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बाहर से आए श्रद्धालुओं को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
घने कोहरे का असर दिल्ली–हरिद्वार नेशनल हाईवे पर भी देखने को मिला, जहां दृश्यता बेहद कम रही। कोहरे के कारण वाहन चालकों को लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरा बने रहने की संभावना जताई है। वहीं प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत न होने पर यात्रा से बचने की अपील की है।

