हरिद्वार पुलिस ने चलाया अनोखा गौ सुरक्षा अभियान।
हरिद्वार पुलिस ने चलाया अनोखा गौ सुरक्षा अभियान।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस का सराहनीय कदम।सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए शुरू की गई विशेष पहल।
लावारिस गौ एवं आवारा पशुओं के गले में बांधे गए रिफ्लेक्टर पट्टे।घने कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं से मिलेगी बड़ी राहत।पुलिस निरीक्षक के दिशा-निर्देश में चला अभियान।
ज्वालापुर थाना पुलिस ने गौ संरक्षण संस्थाओं से भी किया संवाद।सड़क पर घूम रहे पशुओं की बढ़ेगी दृश्यता, घटेगा हादसों का खतरा।स्थानीय लोगों ने की हरिद्वार पुलिस की पहल की जमकर सराहना।

