• Mon. Dec 22nd, 2025

पौष अमावस्या पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब, हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 19, 2025
Picsart 25 12 19 09 19 36 176 scaled{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":[],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

 पौष अमावस्या पर हरिद्वार में आस्था का सैलाब, हर की पौड़ी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

साल का आखिरी स्नान पर्व पौष अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के पावन तट पर स्नान के लिए पहुंचे हैं। हर की पौड़ी सहित सभी प्रमुख घाटों पर तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु दीपदान, दान-पुण्य और विधि-विधान से पूजा-पाठ कर रहे हैं। हर ओर “हर-हर गंगे” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। घाटों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं, वहीं यातायात को सुचारु रखने के लिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार पौष अमावस्या के दिन गंगा स्नान, पूजा-पाठ और दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण, दीपदान और जरूरतमंदों को अन्न-वस्त्र का दान करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *