• Tue. Dec 23rd, 2025

ऑडियो वायरल से फिर गरमाया अंकिता हत्याकांड, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ बोले—AI से बनाया गया फर्जी ऑडियो

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 23, 2025
Picsart 25 12 23 19 04 54 951

ऑडियो वायरल से फिर गरमाया अंकिता हत्याकांड, पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ बोले—AI से बनाया गया फर्जी ऑडियो

 

लगातार सामने आ रहे ऑडियो वायरल मामलों ने एक बार फिर अंकित हत्याकांड को सुर्खियों में ला दिया है। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर अपनी सफाई दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सहारनपुर निवासी उर्मिला सनावर पत्नी मुकेश शर्मा द्वारा कथित रूप से एआई तकनीक से निर्मित ऑडियो जारी किए जा रहे हैं। सुरेश राठौर ने कहा कि यह महिला लगातार भाजपा से जुड़े नेताओं को टारगेट कर रही है और प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्हें और पार्टी को बदनाम करने के लिए गैरकानूनी तरीके से ऑडियो वायरल किए जा रहे हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच बेहद जरूरी है। उन्होंने मांग की कि संबंधित महिला के मोबाइल को कब्जे में लेकर गहन जांच कराई जाए। सुरेश राठौर ने बताया कि पिछले डेढ़ से दो साल से लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है और ऐसे कृत्यों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी को अपनी मां बताते हुए उन्होंने कहा कि वे वर्ष 1980 से पार्टी से जुड़े रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं और इस तरह के फर्जी ऑडियो से उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *