वायरल ऑडियो से फिर सुलगा अंकिता हत्याकांड, कांग्रेस सड़कों पर उतरी सरकार का पुतला फूंका
वायरल ऑडियो सामने आने के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड का मामला गर्मा गया है। कांग्रेस लगातार सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी क्रम में आज हरिद्वार के देवपुरा चौक पर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया गया, जहां कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूरे प्रकरण में जो भी वीआईपी शामिल है, उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उनका आरोप है कि वायरल ऑडियो में एक बड़े नेता का नाम सामने आ रहा है, इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह उग्र रूप भी ले सकता है।

