भारत निर्वाचन आयोग ने चुनावी रैलियों, रोड शो और पदयात्राओं पर रोक 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है।
अलबत्ता बंद कमरे की बैठक को लेकर कुछ छूट प्रदान की है।
गत आठ जनवरी को उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की घोषणा करने के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव प्रचार पर कई तरह से प्रतिबंध लगा दिए थे।
आयोग ने तब 16 जनवरी तक भौतिक रैलियों, पदयात्रा, वाहन रैली, रोड शो पर रोक लगाते हुए, चुनाव प्रचार मुख्यरूप से डिजिटल माध्यम तक सीमित कर दिया था।
अब एक सप्ताह बाद हालात का नए सिरे से जायजा लेने के बाद आयोग में ज्यादातर प्रतिबंध 22 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिए हैं।
यानि फिलहाल रैलियों, रोड शो, वाहन रैली, पदयात्रा पर रोक पहले की तरह जारी रहगी।