हरिद्वार शूटआउट के बाद अलर्ट मोड पर पुलिस, घायल अपराधी AIIMS ऋषिकेश रेफर
हरिद्वार में हुए शूटआउट के बाद घायल अपराधी की हालत गंभीर होने पर उसे मेला अस्पताल हरिद्वार से AIIMS ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।घटना के तुरंत बाद घायल को इलाज के लिए मेला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर भेजने का फैसला लिया।

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।शूटआउट के बाद पुलिस ने अपराधी को गोली मारने वाले हमलावरों की तलाश तेज कर दी है।
हरिद्वार जनपद में जगह-जगह नाकेबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी संभावित रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

