अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो पर मचे राजनीतिक बवाल पर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने एक बार फिर दी सफाई।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े ऑडियो-वीडियो पर मचे राजनीतिक बवाल पर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने एक बार फिर सफाई दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सुरेश राठौड़ ने दावा किया कि उर्मिला सनावर उन्हें ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपए ऐंठ चुकी है। बावजूद इसके उर्मिला सनावर बाज नहीं आ रही है।

सुरेश राठौड़ ने उर्मिला को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए उर्मिला और कांग्रेस नेताओं की कॉल डिटेल की जांच की मांग की। सुरेश राठौड़ ने कहा कि उर्मिला सनावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और ये खुद भी हर तरह की जांच के लिए तैयार है। आपको बता दें कि सुरेश राठौड़ और उर्मिला सनावर के खिलाफ बुधवार रात को देहरादून और हरिद्वार में मुकदमा दर्ज हुआ है।

