• Mon. Jan 26th, 2026

अंकिता हत्याकांड पर त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान दोषी कोई भी हो, सजा जरूर मिले

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 24, 2025
Picsart 25 12 24 19 17 25 709

अंकिता हत्याकांड पर त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान दोषी कोई भी हो, सजा जरूर मिले

अंकिता हत्याकांड को लेकर जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है, वहीं अब हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह महिलाओं से जुड़ा हुआ विषय है, जो समाज के 50 प्रतिशत हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं।

अंकिता हत्याकांड पर त्रिवेंद्र रावत का बड़ा बयान दोषी कोई भी हो, सजा जरूर मिले

त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह मामला इस समय न्यायालय के विचाराधीन है और इसकी गहराई से जांच की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोर्ट में मामला लंबित होने के कारण सरकार इस पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं ले सकती।
सांसद ने दो टूक कहा कि इस तरह के गलत काम करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।

चाहे वह उनका अपना बच्चा हो या भाई, कानून सभी के लिए समान होना चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और समाज पर धब्बा लगाने का काम करती हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि जब यह घटना हुई थी, तब उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी गहरा दुख और तकलीफ हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *