• Mon. Jan 26th, 2026

वायरल ऑडियो-वीडियो पर बड़ा एक्शन अंकिता हत्याकांड की आड़ में साजिश का आरोप सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर पर देहरादून-हरिद्वार में FIR

ByKOMAL.PUNDIR

Dec 24, 2025
IMG 20251225 WA0002 scaled

वायरल ऑडियो-वीडियो पर बड़ा एक्शन अंकिता हत्याकांड की आड़ में साजिश का आरोप सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर पर देहरादून-हरिद्वार में FIR

 

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो-वीडियो को लेकर बड़ा कानूनी कदम उठाया गया है। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून और हरिद्वार में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।

हरिद्वार के बहादराबाद थाने में गौतम शिरोमणि गुरु रविदास शिव महापीठ और संत शिरोमणि गुरु रविदास अखाड़ा भारत से जुड़े पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार की ओर से तहरीर दी गई, जिसमें सोशल मीडिया के जरिए जानबूझकर भ्रामक सामग्री फैलाने का आरोप लगाया गया है।

तहरीर में कहा गया है कि वायरल किए जा रहे ऑडियो-वीडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड को आधार बनाकर भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

आरोप है कि इससे न सिर्फ उनकी सामाजिक और राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास हुआ, बल्कि रविदासी समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वायरल सामग्री के स्रोतों की पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *