रुड़की के लिब्बरहेड़ी में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, ऊंची लपटों से इलाके में हड़कंप
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिब्बरहेड़ी में एक कबाड़ के गोदाम में अचानक भीषण आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटों के साथ घना धुआं उठने लगा, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की भयावहता के चलते आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। गोदाम में मौजूद ज्वलनशील कबाड़ के कारण आग तेजी से फैलती रही, जिससे अग्निशमन दल को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एहतियातन आसपास के इलाके को अलर्ट कर दिया गया है, जबकि दमकल कर्मी लगातार मोर्चा संभालकर आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

