तुलसी दिवस पर पेंटागन मॉल में बजरंग दल–विश्व हिंदू परिषद का आयोजन हनुमान चालीसा पाठ के साथ दिया धर्म-संस्कार का संदेश
हरिद्वार में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आज पेंटागन मॉल में तुलसी दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और उपस्थित लोगों ने तुलसी के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला और सनातन परंपराओं को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण देखने को मिला।
इस मौके पर बजरंग दल के जिला सह मंत्री दीपक तालियान, विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी सहित बादल तोमर, कुलदीप बिश्नोई, मोहित सैनी, सोहन ठाकुर, अनूप पाल, विशाल, साजन, सागर, अजय, केशव गायकवाड, प्रजीत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को संस्कारों से जोड़ने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने में मदद मिलती है।

