• Thu. Nov 21st, 2024

क्या हरक सिंह रावत करेंगे कांग्रेस में घर वापसी ब्यूरो रिपोर्ट

ByKOMAL.PUNDIR

Jan 21, 2022
04931bb34b59bf67ec5869bdf76c3410 original

भाजपा से निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत कांग्रेसमें घर वापसी का मामला लटका होने के कारण उनके सामने स्थिति असहज बनी हुई है चर्चा है कि भाजपा उन्हें माफ कर पार्टी में ले सकते हैं भाजपा द्वारा विधानसभा की केदारनाथ सीट का टिकट फिलहाल रिक्त छोड़े जाने को इससे जोड़ कर देखा जा सकता है भाजपा हाईकमान ने रविवार को कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से 6 साल से निष्कासित कर दिया था उन्हें मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त कर दिया गया था बताया गया कि हरक सिंह स्वयं के साथ ही परिवार के लिए विधानसभा के तीन टिकट मांग रहे थे जिस दिन पार्टी ने यह निर्णय लिया उस दिन हरक सिंह दिल्ली में थे इसके बाद से ही हरक सिंह के कांग्रेस में घर वापसी की चर्चा होने लगी थी कांग्रेस के उन 9 विधायकों में शामिल थे 2 मार्च 2016 के राजनीतिक घटनाक्रम के बाद कांग्रेस का हाथ से टक्कर भाजपा में शामिल हो गए थे

भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद ये तय माना जा रहा था कि वे कांग्रेस में वापसी करेंगे, लेकिन अभी तक इस दिशा में बात नहीं बन पाई है। वजह ये कि कांग्रेस के भीतर उन्हें लिए जाने को लेकर तमाम तरह के किंतु-परंतु हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयासबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *