पंडित मनोज त्रिपाठी ये क्या कह दिया , tap कर जाने
पंडित मनोज त्रिपाठी ने मांस की दुकानों को बंद रखने के की अपील
हरिद्वार
स्थित नारायणी शिला मंदिर के मंहत पंडित मनोज कुमार त्रिपाठी ने नवरात्रि के समय में जनपद हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों में मीट मछली की दुकानों को बंद करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि में पवित्र समय चलता है हिंदू धर्मावलंबी जितने हैं उन लोगों के मन को कितना पीड़ा पहुंचती होगी जब किसी जीव की हत्या की जा रही है ।
पंडित मनोज त्रिपाठी ये क्या कह दिया , tap कर जाने
पंडित मनोज त्रिपाठी ने कहा कि नवरात्रि के समय पर ऐसी कोई भी गतिविधि हरिद्वार जैसी पवित्र नगरी या उसके बाहरी क्षेत्रों में भी नहीं होनी चाहिए यहाँ मीट की सभी दुकाने बन्द होनी चाहिए ।
फोन कहां की यदि किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मीट का सेवन करना है तो वह अपने घर में करे। कोई हिंदू तो करता नहीं है हिंदू तो जो लोग मीट मछली खाते हैं वह भी इस नवरात्र में इन सब चीजों से दूर हो जाते हैं
मां की आराधना करते हैं बाकी दूसरे धर्मावलंबियों को भी अपने घर में ही यह सब कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा हम आपकी पीड़ा का ध्यान रखते हैं तो तुम्हें भी हिंदू का भी ध्यान रखना चाहिए नहीं तो मन में भावना हमारी भी है आती है ।
और यदि एक धर्म के दूसरे धर्म के लोगों के प्रति मन में अलग-अलग भावनाएं होती है तो फिर क्लेश की स्थिति पैदा हो जाती है।