धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, सृष्टि
रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।
धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती ।
सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।

धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।
कश्यप दल संगठन द्वारा पथरी क्षेत्र के कमलानगर मेे धूम धाम से महर्षि कश्यप जयंती मनाई गई,
तथा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया,
कश्यप दल संगठन के संयोजन मेे हुए इस आयोजन में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ साथ दर्जनों संगठन कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया,जानकारी देते हुए कश्यप दल के अध्यक्ष बलराम कश्यप ने बताया कि कमलानगर मेे किसी भी देवी देवता का कोई मन्दिर नहीं है ,
जिस कारण यहां के लोगों को पूजा अर्चना करने के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है,
धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।
धार्मिक भावनाओं एवं जन आस्था को देखते हुए कश्यप दल के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि इस गांव में एक भव्य मन्दिर का निर्माण किया जाए,
इसी क्रम में आज महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर मंदिर की नीव रखी गई,तथा 5 अप्रैल 2023 तक इस मन्दिर का निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कश्यप दल के राम कश्यप और मनोज कश्यप ने कहा कि सप्तर्षियों में श्रेष्ठ महर्षि कश्यप को सृष्टि रचयिता कहा जाता है।
हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम ऐसे महर्षि कश्यप की संतान हैं जिन्होंने भारत देश के मुकुट कश्मीर की स्थापना की थी,
उन्होंने बताया कि कश्यप दल का उद्देश्य केवल मंदिर बनाना ही नहीं है , बल्कि कश्यप समाज के उन छात्र छात्र छात्राओं के लिए भी के लिए कोचिंग सेंटर खुलवाना भी है,
धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।
जो बच्चे अनेक प्रकार की प्रशासनिक सेवाओं के लिए तैयारी कर रहे हैं,उनके लिए अगले वर्ष तक संगठन द्वारा कई जगह ऐसे कोचिंग सेंटर खुलवाए जाएंगे जहां सरकारी सेवाओं के लिए कोचिंग कराई जा सके,
अपने गांव में किए जा रहे मंदिर निर्माण के लिए सभी ग्राम वासियों ने पूरी कश्यप दल की टीम का आभार व्यक्त किया
धूम धाम से मनाई महर्षि कश्यप जयंती, सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप के मन्दिर का हुआ शिलान्यास ।।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री संतोष कश्यप के साथ-साथ संगठन के अरुण कश्यप , डॉ. आशु कश्यप,दीपक कश्यप, प्रभाकर कश्यप ,जितेंद्र कश्यप, जॉनी कश्यप ,प्रखर कश्यप, कश्यप ,विपिन कश्यप, रविंद्र कश्यप,सोनू कश्यप,आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,
संन्तोष कश्यप द्वारा हरिद्वार में माँ गंगा के तट पर स्थित महर्षि कश्यप घाट पर महर्षि कश्यप जी की भव्य मूर्ति स्थापना पर पूरे कश्यप समाज को शुभकामनाएं दी
तथा सभी आयोजनों के लिए पूरे प्रदेश के कश्यप समाज एवं ख़ास तौर से युवा साथियो का जो कि पूरी जागरूकता से जयंती मनाने में लगे हुए है सभी का आभार प्रकट किया
एवं पूरे प्रदेश के कश्यप समाज की तरफ से उनके द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से महर्षि कश्यप जयंती (5 अप्रैल) के उपलक्ष्य पर अन्य ऋषियों के समान अवकाश की घोषणा व राज्य स्तर पर जयंती मनाने की मांग की गई।
ये भी पढ़े
उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में सृष्टि रचयिता एवं कश्यप समाज के आराध्यदेव महर्षि कश्यप की जयंती पूरे प्रदेश के कश्यप समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
अखिल भारतीय कश्यप निषाद बिंद एकता समता महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री संतोष कश्यप द्वारा साथियों समेत महंत इंद्रेश हॉस्पिटल तिराहे पर जो कि अब महर्षि कश्यप तिराहे के नाम से जाना जाएगा
पर जयंती के उपलक्ष पर महर्षि कश्यप जी की प्रतिमा पर स्मरण करते हुए पुष्पमाला व मिठाई बटवा कर सभी को शुभकामनाएं दी गयी एवं धूमधाम से जयंती मनाई गई।
कार्यक्रम में सतीश कश्यप (पार्षद), राम सिंह प्रधान रघुवीर सिंह,नरेंद्र कुमार, रजनीश कश्यप, यशपाल कश्यप, जैनेंद्र कश्यप, कृष्णा कश्यप,रेनू कश्यप आदि उपस्थित थे।

[…] में दिनदहाड़े घर में घुसा गुलदार ऋषिकेश(Rishikesh) से एक बड़ी खबर सामने आई है।ऋषिकेश […]