• Thu. Nov 21st, 2024

बारिश का कहर, बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए।प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट .देखे विडिओ

ByADMIN

Aug 25, 2021
WhatsApp Image 2021 08 25 at 8.12.29 AM

बारिश ने देर रात कहर बरपाया। दून के कई स्थानों पर जलभराव होने से कई जगहों पर लोग फंस गए। एसडीआरएफ ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

बीती रात राजधानी दून में हुई मूसलाधार बारिश मुसीबत का पहाड़ ले कर आई। देहरादून में कई जगह अतिवृष्टी के कारण नदी नालों का पानी लोगो के घरों में घुसने लगा। मौसम विभाग के पूर्व के दिशा निर्देशों के तहत एसडीआरएफ अलर्ट मोड पर है और अलर्ट टीमें त्वरित रेस्क्यू हेतु मौके पर रातभर डटी रही। देहरादून के IT पार्क में राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बिल्डिंग में बारिश का पानी आने के कारण 10-12 लोग फंस गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुची और लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला गया। सड़क का मंज़र भी डराने वाला था जहां आईटी पार्क रोड पर बारिश का पानी उफनती नदी सा नजर आने लगा। आईटी पार्क से आमवाला की और जाती हुई रोड पर भी जलभराव के कारण कुछ वाहन फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित रोड पार करवाया गया। अतिवृष्टी से बिंदाल में भी जलभराव की सूचना पर एसडीआरएफ की टीमें तुरंत बिंदाल चौकी पहुंची जहां से एसडीआरएफ की टीम द्वारा बिंदाल पुल के नीचे नदी के बढ़ते जलस्तर से दोनों ओर बनी जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों को खतरे से बचाने के लिए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। लोगो को नदी के बढ़ते जलस्तर के खतरे से सचेत करते हुए सुरक्षित स्थान पर लाया गया। राजधानी देहरादून के गजवाड़ी, इंद्रानगर में भी नदी का पानी कॉलोनी में घुस गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा

By ADMIN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *