• Wed. Sep 18th, 2024

मालवीय चौक पर विधायक प्रदीप बत्रा व पार्षद नीतू शर्मा ने किया डिवाइन ब्यूटी मल्टीसैलून का फीता काटकर किया उद्घाटन

BySANJAY PUNDIR

Jun 11, 2022
IMG 20220611 WA0127

 विधायक प्रदीप बत्रा व पार्षद नीतू शर्मा ने फीता काटकर किया उद्घाटन

IMG 20220611 WA0129
रुड़की के मालवीय चौक स्थित मालवीय टावर में डिवाइन ब्यूटी मल्टीसैलून का शनिवार को उद्घाटन किया गया जिसका विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान नगरनिगम पार्षद नीतू शर्मा व भाजपा नेता हरीश शर्मा भी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वास्तव में आज भारत देश आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है ओर स्वावलंबी बनने के लिए युवा वर्ग भी उत्साहित हैं। उन्होंने सैलून के ऑनर दीपिका व सरवर को भी इस मौके पर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि वह अपनी कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़े और अन्य युवतियों को भी स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित करें। विधायक बत्रा ने कहा कि महानगरों की तर्ज पर रूड़की शहर में भी अब नए नए आयाम स्थापित हो रहे हैं और स्मार्ट सिटी का नारा चरितार्थ हो रहा है। साथ ही साथ इस तरह के सेंटर खुलने से शहर के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। वहीं पार्षद नीतू शर्मा व पार्षद पति हरीश शर्मा ने भी सैलून आयोजकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि सैलून की ऑनर दीपिका व सरवर ने जो अपनी मेहनत से अपने क्षेत्र में कदम बढ़ाए है, वह उन पर चलकर ज्यादा से ज्यादा तरक्की करें। वहीं सैलून ऑनर दीपिका ने बताया कि शहर में उनके पूर्व में भी सैलून चल रहे है वहीं इस सैलून को अत्याधुनिक सैलून बनाया गया है जिसमें सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी और उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में एकमात्र यही सैलून ऐसा है जहां स्किन, हेयर व अन्य तरह की डिजाइनिंग तथा नेलआर्ट की सुविधाएं शहरवासियों को उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि उनके ग्राहकों को रुड़की शहर में ही अन्य प्रदेशों की बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि जो फेशियल उनके यहां होगा, वह मशीनरी के माध्यम से होगा ओर उनके उपकरण सीधे कंपनी से आ रहे है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि एक बार सेवा का मौका जरूर दें। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *