हरियाणवी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता उत्तर कुमार का यूट्यूब पर जलवा बरकरार ,,

अमरोहा जनपद के गजरौला धनौरा क्षेत्र में बन रही उत्तर कुमार की फिल्मे यूट्यूब पर धमाल मचाएं हुए हैं,
अभिनेता उत्तर कुमार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मे बना रहे हैं ।
उत्तर कुमार की हर फिल्म यूट्यूब पर अपना नया रिकॉर्ड बना रही है ,
जिसमे फिल्म, मेरा, लालू, ने तो यूट्यूब पर ट्रेडिंग 1,2,3,पर रहकर सफलताओ के महारथ हासिल कर लिए ,
19 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ,बड़ा, के टीजर ने भी यूट्यूब के ट्रेडिंग 2 पर कब्जा करके यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है
फिल्म ,बड़ा, में उत्तर कुमार सीधे सच्चे बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ प्रताप धामा व मोनू धनकड़ उनके छोटे भाई की भूमिका में हैं , अभिनेत्री मोनिका भेनगर , आकांक्षा चौधरी , व मेघा चौधरी , भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं ,
राजीव सिरोही व अमित सोहता इस फिल्म में एक नए किरदार में नजर आयेंगे, फिल्म में राजेंद्र कश्यप कॉमेडी में नज़र आएंगे,
सुरजीत सिंह सिरोही और राकेश धामा भी एक अच्छा किरदार इस फिल्म में निभा रहें है ।
फिल्म पारिवारिक है और कॉमेडी से भरपूर है ।फिल्म में मुकेश गोयल , भी अहम भूमिका में है।
