• Thu. Sep 19th, 2024

रक्षाबंधन के अवसर पर हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए एक और सौगात।

ByAfreen Bano

Aug 10, 2022
Screenshot 20220810 104048 WhatsApp

ब्रेकिंग न्यूज़

रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में मनसा देवी और चंडीदेवी मंदिर मंदिर रोपवे को हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए निशुल्क किया गया है।

Screenshot 20220810 104128 WhatsApp

उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर उड़नखटोला प्रबंधक 11 अगस्त को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर हरिद्वार की समस्त माताओं और बहनों के लिए निशुल्क रोपवे यात्रा कराएगा।

Screenshot 20220810 104137 WhatsApp

इस योजना के अंतर्गत सिर्फ सराकर द्वारा लगाई गई जीएसटी का शुल्क देना होगा।

माता और बहनें अपना आधार कार्ड दिखा कर निशुल्क टिकट प्राप्त कर सकती हैं।

वहीं परिजनों के लिए भी रियायती टिकट उपलब्ध कराया जाएगा।

यह योजना सिर्फ हरिद्वार की माताओं और बहनों के लिए लागू की गई है। योजना सिर्फ 11 अगस्त को ही मान्य रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *