• Thu. Nov 21st, 2024

मातृसदन में स्वामी शिवानंद सरस्वती ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा न्यायालय में अवमानना का मुकदमा करेंगे हम

20221112 114952 min

मातृसदन के अध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा में खनन बंदी के आदेश हैं। ऐसे में एक पूर्व मंत्री लोगों को खनन खुलवाने का आश्वासन कैसे दे रहे हैं।

 

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि स्टोन क्रशरों को भी गंगा से पांच किलोमीटर दूर किया जाए।मातृसदन में पत्रकार वार्ता करते हुए स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि अब हम न्यायालय में अवमानना का मुकदमा करने जा रहे हैं कि जब मामला न्यायालय में है,

तब किस हिसाब से कहा जा रहा है कि खनन खुलवाएंगे। कहा कि जो आश्वासन देर रहे हैं अब तो वह जनप्रतिनिधि भी नहीं हैं। स्वामी शिवानंद ने कहा कि गंगा से पांच किलोमीटर के दायरे में स्टोन क्रशन नहीं हो सकते हैं, ऐसा आदेश है,

लेकिन इस आदेश का पालन नहीं कराया जा रहा है। मालूम हो कि कुछ लोगों ने खनन खुलवाने की मांग को लेकर एक पूर्व मंत्री से मुलाकात की थी।

दावा किया गया था कि पूर्व मंत्री ने वन प्रभाग से मिलकर खनन खुलवाने का आश्वासन लोगों को दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *