• Fri. Sep 20th, 2024

जापान में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुआ 6.1 तीव्रता वाला भूकंप। जाने कितना हुआ नुकसान ।

ByAmit Agarwal

Nov 14, 2022
japan earthquake 2018100509094399

जापान में फिर हिली धरती, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुआ 6.1 तीव्रता वाला भूकंप। जाने कितना हुआ नुकसान ।

जापान जापान में एक बार फिर से धरती हिली सोमवार को दोपहर के समय यहां रिक्टर स्केल पर 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया जिसके बाद लोगों का वैसे बुरा हाल है

earthquake s 650 053015051733

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी तरह की हानि की खबर नहीं है झटके महसूस करते ही लोग घबरा गए और अपने घर व ऑफिस से बाहर निकल आए।

समाचार एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार जापान के टोबा से 84 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में सोमवार दोपहर 1:38 और 26 सितंबर यूटीसी पर आया इसकी गहराई 357.4 किलोमीटर थी

भूकंप और सुनामी से इस देश को कई बार तबाही का सामना करना पड़ा है।

 

earthquake s 650 053015051733 1

जापान में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं इससे पहले हाल ही में जापान के क्यूसू दीप में रात करीब 8:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गई थी वही यहां के आओमोरी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई थी।

बता दें कि इससे पहले इसी साल मार्च महीने में भी जापान में शक्तिशाली भूकंप आया था
इस भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हो गई थी ।

वही 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे भूकंप उत्तरी जापान के फुकुशिमा तट पर आया था,
भूकंप का केंद्र समुद्र से 60 किलोमीटर नीचे था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *