ज्वालापुर में करंट लगने से महिला की हुई मौत,
ज्वालापुर में कूड़ा बीनने का काम करने वाली महिला को पानी की मोटर से करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि मंगलवार शाम सूचना मिली कि ईदगाह रोड पर शौकत के प्लाट में झुग्गी में रहने वाली असम निवासी आमिया खातून की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि महिला परिवार के साथ ज्वालापुर में क्षेत्र में रहती है। कूड़ा बीनने का काम करती थी। शाम को पानी की मोटर चलाकर काम करते समय करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
