• Thu. Sep 19th, 2024

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की 17 नवंबर शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की अदालत में पेशी हुई।

ByAmit Agarwal

Nov 17, 2022
delhi murder case 1668422134

दिल्ली श्रद्धा मर्डर केस–

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की 17 नवंबर शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की अदालत में पेशी हुई।

मामले की सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी की अर्जी मंजूर की गई थी, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी ।

file photo

आफताब के नारको टेस्ट के लिए दिल्ली पुलिस की एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई है, कोर्ट ने आफताब के नारको टेस्ट के लिए पुलिस इजाजत दे दी है आफताब ने भी नारको टेस्ट के लिए हामी भरी है ।

पुलिस ने कोर्ट में बोला है किआरोपी को हिमाचल ,उत्तराखंड, मुंबई और गुरुग्राम के साथ अलग-अलग लोकेशन पर लेकर जाना है।

इससे पहले पेशी को लेकर पुलिस ने कहा था कि उसे अदालत में लाने से उसे नुकसान हो सकता है क्योंकि श्रद्धा वाकर की हत्या से गुस्साए कुछ लोग अदालत कक्ष के अंदर या अदालत परिसर में उसकी पिटाई कर सकते हैं,

mataka sharathathha oura palsa harasata ma hatayarapa aafatab 1668435076

वकीलों के एक बड़े समूह को अदालत कक्ष के बाहर इसे फांसी दो ,इसे फांसी दो चिल्लाते हुए सुना गया है ।

मई में दिया था हत्याकांड को अंजाम।

आफताब पूनावाला ने अपनी पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या बीते मई के महीने में कर दी थी।

इस मामले का खुलासा अब हुआ है।

आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके घर में फ्रिज के अंदर रखे थे, और हर रात उन्हें फेंकने के लिए महरौली के जंगल में जाता था।

इस हत्या के मामले में सोशल मीडिया पर लव जिहाद पर बहस फिर से शुरू हो गई है।

डेटिंग एप पर हुई थी मुलाकात

aftab and shraddha

आफताब पूनावाला और श्रद्धा वाकर की मुलाकात डेटिंग ऐप पर हुई थी ।

दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करते थे उनके माता-पिता को उनके रिश्ते पर आपत्ति थी ।

जिसके बाद मुंबई से वे दिल्ली आ गए।

बीते मई के महीने में दोनों की शादी को लेकर बहस हुई थी , जिसके बाद आफताब ने गला घोट कर श्रद्धा की हत्या कर दी थी ।

लड़की के पिता ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

वेब सीरीज से मिली मदद ।

आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है कॉल सेंटर में काम करने से पहले आफताब सेफ की नौकरी करता था।
आफताब डेक्सटर नाम की वेब सीरीज से प्रेरित था उसी वेब सीरीज से बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *