• Thu. Nov 14th, 2024

हेड़ाखान रोड पर हुआ भूस्खलन ,50 मीटर पहाड़ी खिसक कर नीचे आई।

ByAmit Agarwal

Nov 20, 2022
landslide timo volz unsplash 1

हेड़ाखान रोड पर हुआ भूस्खलन ,50 मीटर पहाड़ी खिसक कर नीचे आई।

हल्द्वानी हेड़ा खान जाने वाली सड़क 5 दिन बाद भी नहीं खुल पाई है शनिवार को दोबारा उसी जगह भूस्खलन हुआ है और 50 मीटर सड़क पर मलबा आ गया है ।

उधर भू वैज्ञानिकों ने प्रारंभिक रिपोर्ट लोनिवि को सौंप दिए इसमें पूरी पहाड़ी को संवेदनशील बताया गया है।

इधर लोनिवि विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है उसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि सड़क को कैसे बनाया जाए।

 

93629 004 CC18E84C

बृहस्पतिवार को मलवा हटाने के दौरान पहाड़ी में कई दरारें देखी गई थी इसके बाद लोनिवि ने भू वैज्ञानिकों को बुलाया था ।
शुक्रवार को भू वैज्ञानिकों की टीम ने निरीक्षण किया उन्होंने लोनिवि को मलवा हटाने का काम तुरंत रोकने के निर्देश दिए। कहा कि मलवा हटाया तो पूरी पहाड़ी नीचे आ सकती है ।

शनिवार को भूस्खलन की जगह दोबारा मलवा आ गया।
50 मीटर सड़क पर मलबा आने से अब सड़क खोलना मुश्किल लग रहा है उधर भू वैज्ञानिकों ने प्रारंभिक रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग को सौंप दी है। इसमें कहा गया है कि पूरी पहाड़ी संवेदनशील है यह कभी भी नीचे गिर सकती है।

लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी में दरारें आ गई है ।

भू वैज्ञानिकों की राय पर सड़क खोलने का काम रोक दिया है कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट मिल गई है जिसमें पहाड़ी को संवेदनशील बताया गया है विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है फिलहाल सड़क खोलना मुश्किल है देखा जाएगा कि पहाड़ी में सुरक्षात्मक उपाय करा कर सड़क खोली जाए या सड़क का अलाई मेंट बदला जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *