• Thu. Nov 14th, 2024

न्यूजीलैंड को भारत ने दी करारी शिकस्त ,65 रनों से की जीत दर्ज, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच।

ByAmit Agarwal

Nov 20, 2022
GettyImages 1241824431

न्यूजीलैंड को भारत ने दी करारी शिकस्त ,65 रनों से की जीत दर्ज, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच।

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 192 बनाने

 थे

रन ,लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।

प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव।

 

bd65g3c suryakumar yadav 625x300 17 November 21

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली और सूर्यकुमार यादव बन गए प्लेयर ऑफ द मैच,

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 111 रन का नाबाद स्कोर बनाया।

न्यूजीलैंड को भारत ने दी करारी शिकस्त ,65 रनों से की जीत दर्ज, सूर्यकुमार यादव बने प्लेयर ऑफ द मैच।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था टी20 श्रृंखला का दूसरा मैच।

 

9ragporg suryakumar yadav twitter 625x300 20 November 22

इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था इस मैच को जीतने के लिए न्यूजीलैंड को बनाने दे 192 रन ,लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम 126 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी।

प्लेयर ऑफ द मैच बने सूर्यकुमार यादव।

343568
Suryakumar Yadav, of India, hits 4 during the third T20I match between West Indies and India at Warner Park in Basseterre, Saint Kitts and Nevis, on August 2, 2022. (Photo by Randy Brooks / AFP) (Photo by RANDY BROOKS/AFP via Getty Images)

न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे टी20 श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली और सूर्यकुमार यादव बन गए प्लेयर ऑफ द मैच,

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 111 रन का नाबाद स्कोर बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *