– बदलते मौसम पर लोग पढ़ने लगे बीमार,स्वास्थ्य विभाग लोगों को कर रहा जागरूक
:- मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। इसके बाद भी वायरल लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा। अब भी जिला अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पतालों में वायरल पीड़िताें की लंबी कतार लग रही है। जिसके बाद लगातार हरिद्वार स्वास्थ्य महकमा लोगों को जागरूक कर रहा है
हरिद्वार के नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य का कहना है बदलते मौसम पर उन लोगों को जागरूक रहना चाहिए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में नहीं जाना चाहिए जिससे बीमारी का खतरा बढ़ जाए और लगातार बढ़ रही सर्दी को देखते हुए अपने आप को गर्म कपड़े पहनकर भी बचाया जा सकता है लगातार वायरल बुखार चल रहा है जिससे हम सावधानी बरतकर ही बच सकते हैं
:- बरसात खत्म होने के बाद शहर से लेकर देहात में डेंगू के मामले सामने आने लगे थे। डेंगू के साथ मलेरिया ने भी दस्तक दी। इसके बाद लोग वायरल की चपेट में आ गए। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में हर कोई वायरल से पीड़ित था। इस बार वायरल होने के पंद्रह दिन बाद भी लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तब चिकित्सकों का कहना था कि जब मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा तो इस तरह की बीमारियों से निजात मिल जाएगी। कुछ दिन तक लोगों को राहत मिलने के बाद एक बार फिर वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है।
यह भी पढ़ें:–https://newsindiatime.in