कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन
देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा के नेतृत्व में अंकिता हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इसके विरोध में आज हरिद्वार स्थित चंद्राचार्य चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया अंकिता हत्याकांड में अभी तक कई गुनहगारों के नाम सामने नहीं आ पाए हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी सरकार गुनहगारों को बचाने का काम कर रही है इसलिए आज तक उनके नाम सामने नहीं आ सके हैं
कांग्रेस महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि अंकिता हत्याकांड मामले में हमारे प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा कल विरोध किया गया था इस मामले में जिस वीआईपी का नाम आ रहा है उसका नाम उजागर किया जाए मगर हमारे अध्यक्ष को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया उसके विरोध में हरिद्वार शहरी विधानसभा और ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी का कहना है कि कांग्रेस द्वारा इस मामले में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से निवेदन कर रहे हैं इस मामले में जिस वीआईपी का नाम आ रहा है उसे बताया जाए हमारे प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा देहरादून में अंकिता हत्याकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया बीजेपी सरकार द्वारा उन्हें गिरफ्तार करवा दिया गया इससे साबित होता है धामी सरकार में जो इंसाफ और न्याय की बात करेगा उसकी आवाज को यह पुलिस से कुचलने और दबाने का प्रयास करेंगे मगर जब तक धाम सरकार उस वीआईपी का नाम उजागर नहीं करेगी तब तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करती रहेगी