• Fri. Oct 18th, 2024

काशीपुर में किसानों ने ट्रैन रोक कर जताया विरोध

ByPRAVESH RAI

Oct 19, 2021
Screenshot 2021 10 19 13 36 50 00 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

संवाददाता – प्रवेश राय

काशीपुर में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर आज काशीपुर में भारी बारिश के बीच जसपुर, काशीपुर व बाजपुर व रामनगर क्षेत्र के किसान काशीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोको कार्यक्रम के तहत पहुँच गए । इस दौरान किसानों ने ट्रेन संख्या 05352 काशीपुर बरेली सिटी को रोका और प्रदर्शन किया । आज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा छह घंटे के राष्ट्रव्यापी ‘रेल रोको’ आंदोलन का आह्वान किया था। इस दौरान भारी संख्या पुलिस बल मौजुद रहा जबकि ट्रेन रोके जाने की वजह से यात्री परेशान दिखाई दिए। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून रद्द करने, एमएसपी पर गारंटी को लेकर किसानों का आंदोलन चल रहा है। लखीमपुर खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने कार से रौंद कर किसानों की निर्मम हत्या कर दी। लेकिन गृह राज्यमंत्री पर 120 बी का मुकदमा दर्ज होने के बावजूद अभी तक गिरफ्तारी न होना, पद पर बने रहना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed