• Fri. Oct 18th, 2024

त्रिशूल व डमरू के स्तम्भ को लगाए जाने की मांग को लेकर संजय चोपड़ा ने भेजा मुख्यमंत्री को संदेश

ByPRAVESH RAI

Oct 19, 2021
IMG 20211019 WA0014

संवाददाता – प्रवेश राय

बिरला घाट स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुंभ मेला 2021 के आयोजन के दौरान त्रिशूल और डमरु मेला प्रशासन की निगरानी में क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण कर 151 फीट ऊंचा त्रिशूल और डमरु लगाया जाना था, अंतिम दौर में विभागीय आपत्ती लगाकर त्रिशूल डमरू के स्तंभ को अमुख स्थान पर लगाए जाने का समर्थन करते हुए तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर बिरला घाट स्थित कुंभ मेले के दौरान छोड़े गए अधूरे कार्य को पूरा करा कर त्रिशूल व डमरु के स्तंभ को लगाए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा धर्मनगरी हरिद्वार का धार्मिक स्वरूप बरकरार रहे, इसके लिए केंद्र सरकार के संरक्षण में माँ गंगा के घाटों के निर्माण दिन प्रतिदिन कुंभ मेले के आयोजन के दौरान किए जाते रहे हैं कुंभ मेले के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए सरकार की और से समीक्षा की जानी चाहिए। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा बिरला घाट स्थित हनुमान मंदिर के समीप त्रिशूल- डमरू स्तंभ को उचित स्थान पर लगाए जाने की अनुमति सरकार की और से दीया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा डामकोठी के समीप भव्य ओम पुल का निर्माण किया जा चुका है और हर की पौड़ी के सामने भगवान शंकर की प्रतिमा धर्म नगरी के स्वरूप को और सजाए हुए हैं, बिरला घाट पर यह 151 फीट ऊंचा त्रिशूल व डमरू के स्तंभ को लगाए जाने से धर्मनगरी हरिद्वार का और सौन्दर्यीकरण सजेगा।

इस अवसर पर त्रिशूल व डमरू के स्तंभ को लगाए जाने की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में धर्मशाला रक्षा समिति के सभापति पंडित चंद्रप्रकाश शर्मा, जीप यूनियन से अरुण अग्रवाल, व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय बंसल, राजेश अरोड़ा, लघु व्यापारी नेता राजेन्द्र पाल, मनोज मंडल, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित कृष्णकांत, भूपेंद्र राजपूत, मोहनलाल, छोटेलाल शर्मा, महावीर गिरी, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed