• Thu. Nov 21st, 2024

आचार्य महामंडलेश्वर की हत्या की साजिश रचने के मामले के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड़ पर।

ByAfreen Bano

Dec 28, 2022
Screenshot 20221228 101730 WhatsApp

धर्म नगरी हरिद्वार में संपत्तियों को लेकर कई अखाड़ों के साधु संतों की हत्याएं हो चुकी है ताजा मामला हरिद्वार निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी की हत्या की साजिश का आया है उत्तर प्रदेश प्रयागराज पुलिस ने हत्या की साजिश के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिसके बाद हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट हो गई है एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस अधिकारियों और खुफिया तंत्र को निर्देशित किया है क्योंकि एक जनवरी को दक्षिण काली मंदिर में कैलाशानंद गिरि का जन्मदिवस कार्यक्रम इसको लेकर पुलिस कर्मियों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

Screenshot 20221228 101746 WhatsApp

एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है पुलिस द्वारा इस विषय में कैलाशानंद गिरि से वार्ता की गई है यह काफी गंभीर मामला है की साधु-संतों के साथ कोई साजिश रच रहा है हमारे द्वारा एक टीम बनाई गई है क्योंकि यह उत्तर प्रदेश से संबंधित मामला है वहा से भी जानकारी जुटाई जा रही है और खुफिया तंत्र को भी हमारे द्वारा इसमें लगाया गया है की कोई बड़ी साजिश तो नहीं हो रही।

वही इस मामले पर निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है इनका कहना है कि अगर वह व्यक्ति दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए मेरे खिलाफ जो साजिश की जा रही है मुझे लगता है देश विदेश में मेरा नाम हो रहा है उसको देखते हुए कुछ लोग ऐसा कार्य कर रहे हैं मगर मेरी रक्षा माता और महादेव खुद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *