• Thu. Nov 21st, 2024

हरिद्वार मे निर्माण और बिना नक्शा पास कॉलोनियों पर हरिद्वार विकास प्राधिकरण का एक बार फिर चला चाबुक ।

ByAfreen Bano

Dec 29, 2022
Screenshot 20221229 145420 WhatsApp

 अवैध निर्माणों एवं बिना नक्शा पास कॉलोनियों पर एचआरडीए की सख्ती लगातार जारी है।हरिद्वार सहित आसपास के क्षैत्रो मे बिना नक्सा पास काटी जा रही कालोनियों के खिलाफ सीज की इस बड़ी कार्यवाही से प्रॉपर्टी डीलरो और क्लोनाइजरो में हड़कम्प मच गया हैं आपको बता दे कि हरिद्वार के आसपास के क्षैत्रों में बड़े पैमाने पर पैर पसार रहा भू माफियाओं का मकड़जाल,दिन प्रतिदिन फैलता ही जा रहा हैं जिसके चलते हरिद्वार जिलाधिकारी के आदेश के बाद हरकत में आये एचआरडीए के अधिकारीयो के कड़े तेवर से भू माफियाओं की मुसीबतें बढ़ गई है। एक बार फिर अवैध रूप से काटी गई कई कालोनियों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई हैं और अवैध निर्माणो व अवैध प्लॉटिंगों के खिलाफ चेतवानी नोटिस काटे गए हैं। तो वहीं जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश के बाद एचआरडीए ने कडी चेतावनी देते हुए कहा हैं कि बिना नक्सा पास कालोनी काटने वाले अवैध निर्माणकर्ता को बिल्कुल भी नहीं बक्शा नहीं जाएगा।

एचआरडीए हरिद्वार के कार्यवाहक अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सचिन आत्रेय द्वारा गॉव पंजनहेडी लक्सर रोड निकट शिव मंदिर हरिद्वार में विकसित की गई अनाधिकृत कालोनी को एवं संजय कुमार कश्यप द्वारा पी0ए0सी0 रोड ज्वालापुर हरिद्वार में किए गए अनाधिकृत कालोनी को सील किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *