रोशनाबाद पुलिस कार्यालय पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मेडिकल स्टोर से संबंधित शिकायतें विभिन्न जगहों से प्राप्त हो रही थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैध लाइसेंस और मेडिकल स्टोर पर दवा बेचने वाला व्यक्ति क्वालिफाइड है या नहीं की जांच मुख्य रूप से की जा रही है एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत ऐसी भी मिली थी कि जिनमें घरों से प्रतिबंधित दवाएं बिजी जा रही है एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 450 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है जिनमें से कुछ मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं भी पाई गई हैं ऐसे सभी स्टोर्स की एक सूची बनाकर ड्रग विभाग को दी जाएगी जिसके चलते ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही कर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।