• Thu. Nov 21st, 2024

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को लेकर एसएसपी हरिद्वार ने रोशनाबाद स्थित कार्यालय पर दी जानकारी।

ByAfreen Bano

Jan 5, 2023
20230105 131446 scaled

रोशनाबाद पुलिस कार्यालय पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मेडिकल स्टोर से संबंधित शिकायतें विभिन्न जगहों से प्राप्त हो रही थी जिसके चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की कार्यवाही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैध लाइसेंस और मेडिकल स्टोर पर दवा बेचने वाला व्यक्ति क्वालिफाइड है या नहीं की जांच मुख्य रूप से की जा रही है एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि कुछ जगहों पर शिकायत ऐसी भी मिली थी कि जिनमें घरों से प्रतिबंधित दवाएं बिजी जा रही है एसएसपी हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 450 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्यवाही की गई है जिनमें से कुछ मेडिकल स्टोर्स पर अनियमितताएं भी पाई गई हैं ऐसे सभी स्टोर्स की एक सूची बनाकर ड्रग विभाग को दी जाएगी जिसके चलते ऐसे मेडिकल स्टोर्स पर कार्यवाही कर उनके लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *