हरिद्वार सांसद व पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक जी के भेल हरिद्वार आगमन पर भेल ई एम बी कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तथा डॉ निशंक के द्वारा शिक्षकों के लिए किए गए निस्वार्थ व अथक प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इसके अतिरिक्त केंद्रीय शिक्षा मंत्री रहते हुए डॉ निशंक के द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा नीति में किए गए परिवर्तन के संबंध में भेल हरिद्वार में एक गोष्ठी करने के लिए शिक्षकों के द्वारा उन्हें आमंत्रित किया गया। ताकि शिक्षकों व अभिभावकों में इसके प्रति जागरूकता उत्पन्न हो तथा वें इससे लाभान्वित हो सके।
स्वागत करने वालों में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री श्रीमती रीता चमोली, रेनू शर्मा ,बृजेश शर्मा, सुरेंद्र त्यागी ,महेश चंद ,अब्दुल रहमान, विजय कुमार, संदीप गोयल, राकेश ग्रोवर, प्रेरणा शर्मा, सरिता शर्मा ,साधना धीमान, नीरा वैश्य, मुकेश कुमार ,दिग्विजय, संतोष, देवेंद्र भाटी ,अजय ,उपदेश, राजीव कुमार , संदीप राठी, अतुल वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।