ब्रेकिंग:-
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी आज 11:55 पर जोशीमठ के लिए होंगे रवाना।।
देहरादून पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर के जरिए मुख्यमंत्री होंगे रवाना।।
दोपहर 12:50 पर जोशीमठ पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।।
दोपहर 2:30 पर मुख्यमंत्री जोशीमठ से देहरादून के लिए होंगे रवाना।।
शुक्रवार कों सीएम धामी नें जोशीमठ मे हो रहे भू धसवा कों लेकर सचिवालय मे की थी हाई लेवल मीटिंग।।
सीएम धामी नें संकटग्रस्त परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए दिए हैं अधिकारियों को निर्देश।।
जान माल की सुरक्षा और बचाव पर ध्यान देने की जरूरत,लोगों की मदद करना हम सबका दायित्व और जिम्मेदारी -सीएम धामी
तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना पर गंभीरता से कार्य करना होगा- सीएम धामी
सीएम धामी ने अधिकारीयों कों निर्देश दिए मानसून से पहले जोशीमठ में सीवरेज ड्रेनेज आदि के कार्य पूर्ण कर लिया जाए
स्थाई पुनर्वास के लिए पीपलकोटी और गौचर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षित जगह तलाशी जाए – सीएम धामी