लक्सर स्थित ढाढेकी गांव में फावड़े से हमला कर एक ग्रामीण किसान की नाक ही काट दी गई मामले के मुताबिक दरअसल ढाढेकी गांव निवासी एक पीड़ित ग्रामीण द्वारा पुलिस को तहरीर के जरिए अवगत कराया गया है कि उसका पुत्र कृषि कार्य से अपने खेतों में गया था कि उसी दौरान गांव के कुछ विरोधी पक्ष सरिये समेत फावड़े और लाठियों से लैस होकर आए और अचानक गाली-गलौज करने लगे इतना ही नहीं बल्कि फावड़े से हमला करते हुए नाक को ही काट दिया गया जिस कारण चेहरे पर नाक की हड्डी में फ्रैक्चर आया हुआ है इस दौरान विपक्षी गण पीड़ित पक्ष को घायल अवस्था में छोड़कर देशी तमंचा लहराते हुए खौफ कायम करके जान से मारने की धमकी देकर मौके से चले गए वहीं अब कोतवाली पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर मामले की जांच और हमले के कारणों का पता किया जा रहा है फिलहाल 1 हमलावर आरोपी की धरपकड़ कर ली गई है जिसे मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।