सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन ने रैन बसेरों मैं प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी दी और घने कोहरे के बीच होने वाली वाहन दुर्घटनाओं के मद्देनजर वाहन चालकों से अपील भी की करते हुए कहा की धर्मनगरी हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं ओर गरीब व असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए रैन बसेरों का निर्माण किया गया है इन रैन बसेरों में प्रशासन के द्वारा सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा गया है और हर चीज का ध्यान रखा जा रहा है उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में शौचालयों की साफ-सफाई साफ-सुथरे कारपेट के साथ तमाम सर्दी से बचाए जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है सीडीओ प्रतीक जैन ने बताया की रैन बसेरों के अलावा शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन ने घने कोहरे के बीच वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से भी अपील की है कि इस वक्त सर्दी के मौसम में घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है जिसके चलते वाहन चालकों से अपील है कि अपने वाहनों की गति सीमा पर नियंत्रण रखें तथा रॉन्ग साइड अपने वाहनों को ना चलाएं इसके अलावा अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर अवश्य लगाए।