सड़क पर दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों को यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल मनाया जाने वाला राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम में आज उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार पहुंचे सड़क सुरक्षा सप्ताह में पुलिस द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए उसमें अच्छा प्रदर्शन करने पर बच्चों को डीजीपी अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।
डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आए और हम अपनी जान के साथ लोगों की भी जान बचाए आज हमारे द्वारा हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वही 2015 पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा मामले में 20 संदिग्ध दारोगों पर कार्रवाई को लेकर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज है और जांच की जा रही थी विजलेंस कि जांच के आधार पर यह कार्रवाई की गई है आगे भी विजिलेंस की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में पटवारी पेपर लीक मामले पर डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में इस की जांच चल रही है।