• Fri. Nov 22nd, 2024

जोशीमठ में दरारों के बढ़ने का सिलसिला जारी, 849 भवनों में अबतक देखने को मिली दरारें ।।

ByAfreen Bano

Jan 17, 2023
thequint 2023 01 7458c19b 9726 4b26 a172 60f74b923ca2 Your sze

जोशीमठ अपडेट:-

 

जोशीमठ में दरारों के बढ़ने का सिलसिला जारी है आंकड़ों की बात करें तो 849 भवनों में अबतक दरारें देखने को मिली हैं जिस में से 165 भवनों को पूरी तरह से रहने के लिए असुरक्षित बताया गया है।

 

हालांकि पानी के रिसाव में कटौती देखने को मिली है जो कि 240 एलपीम से घट कर 163 हो गया है लेकिन इस वक्त जोशीमठ की स्थिति गंभीर बनी हुई है ,

 

स्थानीय निवासियों को लगातार विस्थापित किया जा रहा है अब तक 237 परिवारों के 800 लोगों को विस्थापित किया जा चुका है , जो स्थिति इस वक्त जोशीमठ में बन रही है उस से भवनों में दरारें देखे जाने की संख्या में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ।

 

जोशीमठ रोपवे में हालांकि अभी तक कोई खतरे की बात नही है लेकिन हालातों के मद्देनजर रोपवे को लेकर इंजीनियर की नियुक्ति की गई है जो रोपवे की हर गतिविधि पर निगरानी रखेगा । जेपी कंपनी के कई भवनों में भी दरारें देखने को मिल रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कंपनी प्रबंधन से वार्ता की जाएगी , जोशीमठ के इलाकों में दरारें बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है जिसको लेकर भवनों की मॉनिटरिंग के लिए क्राको मीटर भी लगाए गए हैं जो दरारों के पैटर्न का अध्ययन करेंगे।

 

स्थानीय निवासियों के विस्थापन की प्रक्रिया भी प्रशासन द्वारा शुरू की जा चुकी है , कोटि कॉलोनी , उद्यान विभाग , ढाक की भूमि सुरक्षित पति गई है , इन्ही स्थानों पर फैब्रिगेटेड भवनों का निर्माण किया जाएगा ,

 

प्रभावित आवासों का इस दौरान सर्वे किया जा रहा है और उन्ही आवासों के तर्ज पर प्री फैब्रिगेटेड भवन बनाये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *