• Thu. Nov 21st, 2024

भर्ती घोटाले में एसआईटी ने करी दो गिरफ्तारी मुख्य आरोपी संजीव दूबे का मौसेरा भाई गिरफ्तार।

ByAfreen Bano

Feb 16, 2023
20230216 090336 scaled

उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी और जई-ऐई पेपर लीक कांड में एसआईटी द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इस मामले के कई आरोपियों को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है आज एसआईटी द्वारा मुख्य आरोपी जेल में बंद संजीव दुबे के मौसेरे भाई और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दोनों ने पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने के लिए 25-25 हजार रुपये एडवांस लिए थे एसआईटी द्वारा फरार आरोपियों का नॉन बेलेबल वारंट भी कोर्ट से प्राप्त कर लिया है जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी एसआईटी द्वारा करने के बाद की जा रही है।

एसआईटी प्रभारी एसएसपी रेखा यादव का कहना है कि पेपर लीक कांड में दो और गिरफ्तारियां की गई हैं छानबीन में सामने आया कि जेल में बंद मुख्य आरोपी संजीव दुबे के मौसेरे भाई देवी सिंह और जेल में बंद पॉलिटेक्निक शिक्षक राज्यपाल के छात्र धर्मेंद्र ने भी उनकी मदद की थी एसआईटी ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल सिंह निवासी बुग्गावाला हरिद्वार को ग्राम आनेकी से गिरफ्तार किया है जबकि देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा रामपुर मनिहारान सहारनपुर को एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है धर्मेंद्र ने जेई ऐई भर्ती का पेपर भी दिया था हालांकि वह उस समय पेपर लीक कांड में शामिल नहीं था लेकिन बाद में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में उसने अपने घर में पेपर पढ़वाते हुए 25 हजार लिए थे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वहीं

इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं जल्दी कुछ और गिरफ्तारियां की जायेगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *