रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केहड़ा गांव की फाटक स्थित रेलवे ट्रैक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान मनीष पुत्र शंकर निवासी नगीना बिजनौर के रूप में हुई है जो हाल ही में ज्वालापुर स्थित लाल मंदिर के पास किराए के मकान में रह रहा था।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लक्सर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और परिजनों की चीख-पुकार से बुरा हाल है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि केहड़ा गांव की फाटक के पास एक शक्श का रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा हुआ है।
सूचना मिलते ही लक्सर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया।
मृतक की जेब में पड़े मोबाइल से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की तो पता चला वो मूलरूप से यूपी के नगीना जिला बिजनौर का निवासी है जो फिलहाल ज्वालापुर स्थित लाल मंदिर कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था।
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। परिजनों ने बताया कि मनीष बीती रात से लापता था।
घर से सब्जी मंडी जाने की बात कहकर निकला था उसके बाद लौट कर वापस नहीं आया। आज पुलिस द्वारा उन्हें सूचना दी गई
कि उसका शव रेलवे ट्रैक से मिला है। वही लक्सर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है
सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया गया था। घटनास्थल से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।